Emraan Hashmi Ground Zero Teaser Released sai tamhankar zoya hussain.

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को पिछली बार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में देखा गया था. फिल्म में इमरान विलेन बने नजर आए थे. नेगेटिव रोल में भी उन्होंने सभी को काफी इंप्रेस किया था. पिछले काफी वक्त से इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा में छाए हुए थे. फिल्म के मेकर्स ने अब इसका ऑफिशियल टीजर शेयर कर दिया है. टीजर में इमरान को ‘फौजी’ बने हुए देखा जा सकता है.

इमरान की फिल्म ग्राउंड जीरो का टीजर 1 मिनट 11 सेकंड का है. इस टीजर में एक्टर एक रिलय लाइफ हीरो बने हुए नजर आ रहे हैं. इमरान ने ग्राउंड जीरो में एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाया है. टीजर में इमरान के दमदार डायलॉग हैं, जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. साहस और बलिदान की कहानी दिखाता हुआ ये टीजर काफी पसंद किया जा रहा है. टीजर की शुरुआत में ही कश्मीर के मुद्दे को उठाया गया है.

रियल लाइफ स्टोरी है ‘ग्राउंड जीरो’

कश्मीर में अशांत माहौल दिखाया गया है, जहां दिन दहाड़े आर्मी ऑफिसर को गली मार दी जाती है. इमरान हाशमी की फिल्म ग्राउंड जीरो की कहानी रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. साल 2001 में कश्मीर में 70 सोल्जर्स को मार दिया गया था. फिल्म के टीजर से ये साफ हो रहा है कि ये एक सीक्रेट मिशन की कहानी होगी. इमरान हाशमी BSF डिप्टी कमांडेंट नरेंद्र नाथ दुबे का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.

http://www.youtube.com/embed/gn4NuV84CG8

ग्राउंड जीरो में दिखाई जाने वाली कहानी को बीएसएफ के पिछले 50 सालों का सबसे बड़ा मिशन कहा जाता है. इमरान इस फिल्म में देश की खातिर खतरे से खेलते हुए नजर आएंगे. मुकेश तिवारी, दीपक परमेश, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना जैसे सितारे भी इस फिल्म का अहम हिस्सा होने वाले हैं. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. 25 अप्रैल को इमरान की ग्राउंड जीरो सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.

Leave a Comment