Manoj bajpayee shares update on the family man season 3

मनोज बाजपेयी ने प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के दोनों सीजन के जरिए लोगों का खूब दिल जीता. इस सीरीज में उन्होंने श्रीकांत तिवारी का कैरेक्टर प्ले किया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. लंबे समय से फैंस एक बार फिर से श्रीकांत तिवारी को देखना चाह रहे हैं, यानी ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ का इंतजार हो रहा है. अब इस पर खुद मनोज ने बात की है.

‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन 4 जून 2021 को आया था. यानी लगभग चार साल हो चुके हैं. उसके बाद से फैंस को तीसरे सीजन का इंतजार है. ओटीटी प्ले से बातचीत करते हुए जब मनोज से पूछा गया कि वो ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीजन के बारे में क्या बता सकते हैं. इस पर उन्होंने कहा, “नवंबर में आ रहा है तीसरा सीजन.”

‘द फैमिली मैन 3’ में दिखेंगे मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी ने ये भी कहा कि जयदीप अहलावत भी तीसरे सीजन में नजर आने वाले हैं. जयदीप के बारे में बात करते हुए मनोज ने कहा, “जयदीप ने पाताल लोक के दूसरे सीजन में बहुत अच्छा काम किया. डेढ़ साल पहले हमने उन्हें ‘फैमिली मैन’ में कास्ट किया और वो तीसरे सीजन में दिखेंगे.” हालांकि, जयदीप के इस सीरीज में होने की चर्चा पहले से ही है.

मनोज ने साफ कर दिया कि साल 2025 में ही हमें तीसरा सीजन देखने को मिल जाएगा और इस बार उनके साथ जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे. अब दोनों को एक साथ देखना दिलचस्प होगा.

कब आया था पहला सीजन?

बहरहाल, राज एंड डीके के डायरेक्शन में बनी ‘द फैमिली मैन’ का पहला सीजन साल 2019 में आया था. पहले सीजन से लोग इस सीरीज के दीवाने हो गए थे. उसके बाद दूसरे सीजन को लोगों की तरफ से और भी ज्यादा प्यार मिला. अब देखना होगा कि तीसरे सीजन के जरिए श्रीकांत तिवारी के रोल में एक बार फिर से वापसी करने वाले मनोज बाजपेयी इस बार लोगों के ऊपर कैसा जादू चलाते हैं.

Leave a Comment