वैसे तो जब अपने पसंदीदा एक्टर के साथ कुछ गलत होता है, तब फैंस सोशल मीडिया पर इस बात की भड़ास निकालते हैं. लेकिन ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्टर रोमित राज के फैंस तो उनकी एग्जिट को रोकने के लिए सीधे सोमनाथ मंदिर जा पहुंचे हैं. दरअसल रोमित राज कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में एक पॉपुलर एक्टर रहे हैं. उन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है. उनके प्रमुख सीरियल्स में ‘शाका लाका बूम बूम’ ‘हातिम’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘यशोमति मैय्या के नंदलाला’ जैसे कई शोज शामिल हैं. फिलहाल वो स्टार प्लस के मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में रोहित पोद्दार का रोल अदा कर रहे हैं. लेकिन जल्दी ही इस शो से उनकी विदाई जल्द होने वाली है.
रोमित की एग्जिट से उनके फैंस बहुत ज्यादा दुखी हैं. रोमित के कुछ गुजराती फैंस ने तो सीधे सोमनाथ मंदिर जाकर प्रार्थना की है कि वो इस शो से बाहर न हो. दरअसल पिछले साल जुलाई में बतौर रोहित के किरदार से एंट्री सीरियल में एंट्री करने वाले एक्टर ने तब शिवम खजुरिया को रिप्लेस किया था. तकरीबन 9 महीने शो में काम करने के बाद अब शो में उनके ट्रैक का अंत होने वाला है.
जल्द होगी रोमित की एग्जिट
इस शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया “रोमित का किरदार एक हफ्ते में खत्म हो जाएगा. रोहित के मौत के बाद सीरियल की कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आएगा और इस ट्विस्ट के चलते रूही, अभिरा और अरमान को अपना बच्चा देने से इनकार कर देगी. इस बीच हमें सीरियल में इमोशनल ड्रामा भी देखने मिलेगा. आईपीएल के सीजन में भी दर्शकों को अपने साथ बांधे रखने के लिए मेकर्स ये ट्विस्ट लेकर आए हैं. दरअसल शुरुआती स्टेज पर रोमित का रोल सिर्फ दो महीने का होने वाला था लेकिन जैसे जैसे ट्रैक बढ़ा, रोहित के किरदार को 9 महीने का एक्सटेंशन मिल गया. अब ये देखने वाली बात होगी कि रोहित के ट्रैक को खत्म करके शो के रेटिंग्स और आगे की स्टोरीलाइन में कैसे बढ़ोतरी देखने को मिलती है.
‘ये रिश्ता…’ ने दिया दूसरा मौका
शो में जुड़ने से पहले रोमित ने एक इंटरव्यू में कहा था ‘मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं अपने करियर के सबसे बेस्ट फेज में हूं. मेरा कैरियर 2000s में अच्छा चल रहा था लेकिन अभी मुझे और ज़्यादा अच्छे किरदार करने को मिल रहे हैं. मुझे टीवी में काम करना पसंद है और अब मुझे पता है कि किस तरह के रोल्स मुझे स्टैंड आउट करेंगे. मैं बहुत खुश हूँ कि राजन शाही ने मुझे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है‘ और ‘बातें कुछ अनकही सी’ जैसे दिलचस्प किरदार दिए हैं.